Sunday 20 December 2015

थोड़ा चैन लूं


कसक जो तेरे नाम की अब भी इस दिल मे है,
वो चली जाए तो थोड़ा चैन लूँ ।

गुजरते वक़्त के साथ जो हैवानियत तुझमे आ गयी है,
उसमे मासूमियत आए तो थोड़ा चैन लूँ ।

गर्व था मुझे कि ना भटकोगे किसी और के गलियारे मे तुम,
फिर से मेरी गली पकड़ो तो थोड़ा चैन लूँ ।

छल, फरेब, और झूठ से जिये हो अब तक,
एक बार प्यार भरी वफादारी दिखाओ तो थोड़ा चैन लूँ ।

दिलों से खेलने कि तुम्हें आदत सी हो गयी है,
किसी को दिल से अपनाओ तो थोड़ा चैन लूँ ।

हर बार मेरी आँखों को तुमने आँसू दिये है,
मेरे होंठों पर मुस्कान लेकर आओ तो थोड़ा चैन लूँ ।

आईना भी मेरी बिंदिया पर हँसता है, बोलता है &
कि अपने नाम कि ये बिंदिया तो वो किसी और को दे चुका है,  
मेरे सूने माथे पे वो बिंदिया सजाये तो थोड़ा चैन लूँ ।

सत्य से वाकिफ हूँ, कि सब कल्पना मात्र है,
यही कल्पनाएँ सत्य मे बदल जाएँ तो थोड़ा चैन लूँ ।

मेरी कलम पर ना जाना तुम, ये मदमस्त कुछ भी लिखती है,
बस इसकी स्याही सूख जाए तो थोड़ा चैन लूँ ।


स्वरचित

Thursday 17 December 2015

प्रतीक्षारत हो मेरे इंतजार में



प्रतीक्षारत हो मेरे इंतजार में, के कुछ अल्फाज तुम्हे में लिख कर भेजूंगी ।
या परीक्षा ले रहे हो मेरी, अपने जेहन में कोई प्रश्न लेकर ?
व्यस्त हो तुम अपने परिवार में, कारण यही है ।
वरन् तुम्हारा भी यूँ इस तरह इम्तिहान लेना,
जिंदगी के किसी इम्तिहान से कम तो नही ।        
               
****स्वरचित*****

Tuesday 29 September 2015

नयी खुशियाँ मुबारक तुम्हें



नयी खुशियाँ मुबारक तुम्हें, मुबारक हो नए दिन और रात !
जहां कली खिली हो नयी-नयी, वहाँ ना करना मुरझाए फूल की बात !!

- देने-लेने को लेकर, न होगी फिर अब कोई बात !
  उम्मीद है इस बार दहेज बनेगा लक्ष्मी की सौगात !!

नयी खुशियाँ मुबारक तुम्हें, मुबारक हो नए दिन और रात !
जहां कली खिली हो नयी-नयी, वहाँ ना करना मुरझाए फूल की बात !!

- उम्मीद है इस बार न होगी मम्मी-मम्मी करके बात !
  बाहर निकलोगे गोदी से, टूटे होंगे दूध के दाँत !!

नयी खुशियाँ मुबारक तुम्हें, मुबारक हो नए दिन और रात !
जहां कली खिली हो नयी-नयी, वहाँ ना करना मुरझाए फूल की बात !!

- मेरे ही लिए थे तुम्हारे घर मे सारे दक़ियानूसी रिवाज !
  इस बार न होगा बेटी और बहू को लेकर वाद-विवाद !!

नयी खुशियाँ मुबारक तुम्हें, मुबारक हो नए दिन और रात !
जहां कली खिली हो नयी-नयी, वहाँ ना करना मुरझाए फूल की बात !!

- ना-पसंद थी उनको में, तुमने भी न समझे हालात !
  बीवी-बच्चे को ठुकराकर कर दी मर्दों वाली बात !!

नयी खुशियाँ मुबारक तुम्हें, मुबारक हो नए दिन और रात !
जहां कली खिली हो नयी-नयी, वहाँ ना करना मुरझाए फूल की बात !!

- तुम खुश हो यह जान गयी मैं, मान गयी अब सारी बात !
  अपनों की लाशों के ऊपर करोगे नए घर की­­ शुरुवात !!

नयी खुशियाँ मुबारक तुम्हें, मुबारक हो नए दिन और रात !
जहां कली खिली हो नयी-नयी, वहाँ ना करना मुरझाए फूल की बात !!

***स्वरचित***

Tuesday 25 August 2015

बार बार कुछ लिख कर मिटाता हूँ, तुम्हें याद करता हूँ, फिर भुलाता हूँ !!


Teri Baatien meri jubani ........


बार बार कुछ लिख कर मिटाता हूँ,

तुम्हें याद करता हूँ, फिर भुलाता हूँ !!



तेरी महक ऐसी रमी है मेरी साँसों में,

के में पागल, फिर से उन्ही यादों को बुलाता हूँ !

तेरे बारे मे सोचने से खुद को ना रोक पाता हूँ !!



बार बार कुछ लिख कर मिटाता हूँ,

तुम्हें याद करता हूँ, फिर भुलाता हूँ !!



कुछ ही लम्हों मे, जीवन के रस्तों पर तूने ऐसी छाप छोड़ि है,

की चुनता हूँ जिस भी राह को मे, वहाँ तेरे कदमों की छाप को पाता हूँ !

उन रस्तों पर बेवजह तेरे साथ चलना चाहता हूँ !!



बार बार कुछ लिख कर मिटाता हूँ,

तुम्हें याद करता हूँ, फिर भुलाता हूँ !!



बना दिया है मुझको समय ने ऐसा वरना,

बाहर से जितना पत्थर हूँ, अंदर से उतना ही मोम बन पिघल जाता हूँ !

खुश दिखती हैं जो मेरी आँखें, तन्हाइ मे उनको रोने से ना रोक पाता हूँ !!



बार बार कुछ लिख कर मिटाता हूँ,

तुम्हें याद करता हूँ, फिर भुलाता हूँ !!



कोई नहीं जो समझे,

बस यही सोच कर खुद को समझता हूँ !

तेरी यादों की कलम को चलाने मे खुद को असफल पाता हूँ !!



बार बार कुछ लिख कर मिटाता हूँ,

तुम्हें याद करता हूँ, फिर भुलाता हूँ !!

Thursday 30 July 2015

My album



Hello Friends with Great support & contribution of Ankit sharma I am very happy to launch my first new album "Mein tujhe Chahu...."   Which is composed by me and i tried to put melody to this song in my style.  A hint for Melody Given By Ankit sharma to me and he encouraged me to compose something on this melody. And  I took forward to this melody according to my composing. Anyways  Song is sung by me. Guitar is Played by Ankit Sharma..